News4Bihar: कटिहार में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक पर अनामिका कैपिटल फाइनेंस नाम की कंपनी ने महज 4 दिन पहले ऑफिस खोला और लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। कंपनी ने दावा किया कि हर किसी को डेढ़ लाख का लोन मिलेगा, लेकिन इसके लिए करंट अकाउंट खोलना होगा जिसमें ₹5000 बैलेंस जरूरी है। लालच में आकर सैकड़ों लोगों ने 5-5 हजार रुपये जमा कर दिए। लोगों का कहना है कि एजेंट पहले डोर-टू-डोर जाकर भरोसा दिलाते रहे, फिर सभी को ऑफिस में बुलाया गया। लेकिन आज जब लोन मिलने की तारीख आई, तो ऑफिस खाली मिला और कंपनी के अधिकारी गायब थे। आरोप है कि ठग सिर्फ कटिहार ही नहीं, बल्कि पूर्णिया के लोगों से भी मोटी रकम ले चुके हैं। गुस्साए लोग अब मकान मालिक पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सवाल ये है कि ठगों की ये गैंग कहां गई और कब लोगों को उनके मेहनत का पैसा मिलेगा।
