दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस, 16 हज़ार लोगों पर 107 6 हज़ार पर बॉन्डाउन

News4Bihar: कटिहार में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। दुर्गा पूजा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए 16000 लोगों पर धारा 107 का प्रस्ताव लाया गया है। वही लगभग 6000 लोगों को बॉन्ड डाउन किया गया है। कटिहार की दुर्गा पूजा की अपनी अलग पहचान रही है। यहां हर साल हजारों की संख्या में लोग भव्य पूजा पंडालों और श्रद्धा में माहौल का हिस्सा बनते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला शांति समिति की अहम बैठक जिला अधिकारी मनेष कुमार मीणा और एसपी शिखर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने साफ कहा की पूजा के दौरान विधि व्यवस्था में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने और पूजा समितियां से सतत संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि समन्वय से ही शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित होगा। एस पी शिखर चौधरी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए। अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना स्तर पर गस्त और निगरानी बढ़ाने पर भी जोड़ दिया गया। जिला प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कवायत शुरू हो चुकी है। पूजा समितियां को भी सजग और अनुशासित रहकर प्रशासन का सहयोग करने को कहा गया है। प्रशासन का मानना है कि आम जनता की भागीदारी और सहयोग से ही भव्य और शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संभव होगा। कटिहार वासी इस बार भी भव्य पंडालों, जगमग रोशनी और भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा की आराधना करेंगे। लेकिन इसके साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, ताकि उत्सव का माहौल हर हाल में सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण बना रहे।