News4Bihar: कटिहार की सड़कों पर नजारा कुछ खास था…. ढोल-नगाड़ों की धुन, अबीर-गुलाल की बौछार और होमगार्ड जवानों का जोश…. बिहार सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने के बाद बिहार रक्षावाहिनी स्वय सेवक संघ के बैनर तले जवानों ने विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। विजय जुलूस होमगार्ड कार्यालय से निकलकर शहर की मुख्य सड़कों पर निकला और माहौल को पूरी तरह जश्न के रंग में रंग दिया। जवान नाचते-गाते, एक-दूसरे को मिठाई खिलाते और “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद” के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे।संघ के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने ऐलानिया कहा की यह जीत पूरे होमगार्ड परिवार की जीत है। हम सबने संघर्ष किया, आवाज उठाई और सरकार ने हमारी परेशानी को समझते हुए हमारा मानदेय बढ़ाकर हमारा मनोबल ऊंचा किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच सरकार का यह कदम राहत की सांस दिलाने वाला है। होमगार्ड जवानों ने भी एक सुर में ऐलान कर दिया की अब हर हाल में सरकार का साथ देंगे। कटिहार में जो दृश्य देखने को मिला, वह किसी चुनावी रैली से कम नहीं था, जवानों की टोली, नाच-गाना और जोश से भरा माहौल… सचमुच यह था संघर्ष की जीत का रंगीन जश्न।
