एक ही परिवार के 5 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, 9 महीने की बच्ची समेत 3 बच्चे शामिल

एक ही परिवार के 5 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, 9 महीने की बच्ची समेत 3 बच्चे शामिल

पुर्नवासी यादव की रिपोर्ट

DESK : कोरोना का कहर पूरे देश में बढता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है, वही अबतक 19 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना अब धीरे-धीरे स्टेज-3 की तरफ बढ़ रहा है.अब विदेश से आने वाले लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों में भी संक्रमन देखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. बताया जा रहा है कि इस परिवार में तीन बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पांच लोगों में 9 महीने की बच्ची, छह साल की लड़की, 11 साल का लड़का, 27 और 45 साल की महिलाएं शामिल हैं. इनलोगों में से कोई भी विदेश यात्रा से नहीं लौटा है. 27 साल की महिला हाल में ही दिल्ली गई थी, जहां वह ब्रिटेन के एक व्यक्ति की संपर्क में आ गई थी.

Leave a Comment