देश मे 499 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुस्टि हो चुकी है और अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.लगभग 548 जिलों मे किया गया लॉक डाउन

आज सुबह 07 बजे तक देश मे 499 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुस्टि हो चुकी है और अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है l लगभग 548 जिलों मे लॉक डाउन किया जा चूका है पूरे देश से खास कर बिहार प्रदेश मे हर तरफ लॉक डाउन बेअसर होता दिख रहा है कल हमारे संवादाता ने बताया की पुरे सारण जिला मे लोग सामान्य दिनों की तरह लोग सड़क पर निकले जिसमे ज्यादातर लोग बेवजह ये देखना चाहते थे की बाहर क्या चल रहा है हालांकि अति आवश्यक वस्तुओं के अलावे बाकी दुकाने बंद दिखी और कई जगह पुलिस प्रशासन ने जबरदस्ती बंद कराया, ग्रामीण क्षेत्रों मे सामान्य दिनों की तरह लगभग सभी दुकान खुले रहे और लोग बेवजह सारे दिन घूमते रहे खास कर नवजवानो को तो जैसे कोई त्यौहार मिल गया हो, हालांकि सबसे ज्यादा खतरा तो गाँव मे ही है जहाँ बहुत सारे लोग अलग अलग राज्यों से अभी भी आ रहे हैं, वहीं माइक्रो- फाइनेंस कम्पनियाँ अभी भी सामान्य दिनों की तरह 20-25 महिलाओं का ग्रुप बना कर मीटिंग करते दिखे, मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र कुमार राय ने छपरा शहर मे अपना इंद्रलोक होटल को सरकार को आइसोलेसन वार्ड बनाने के लिए दे दिया जिसकी जिले के लोगों ने जम कर तारीफ किया, एक तरफ जिले भर से दिन भर दुकानदारों द्वारा जरुरत के सामान पर मनमानी कीमत लिए जाने की खबरें भी आती रही, स्वास्थ्य विभाग चौकस दिखा वहीं प्रशासन को बहुत ज्यादा चुस्त दुरूस्त होना होगा l निजी वाहनों पर पूरी तरह रोक लगना चाहिए, बेवजह घूमने निकले लोगों की वाहन सील होनी चाहिए अब भी अगर आम लोग और प्रशासन नहीं जागे तो भारत को इटली बनते देर नहीं लगेगा.

ShyamNarayan Prasad News4Bihar

Leave a Comment