News4Bihar: इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सैकड़ो प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जांच कराने आई महिलाओं में महुली गांव कि शबाना खातून, रीना कुमारी, विष्णुपुरा गांव की मीरा कुमारी, देवलखा भिठ्ठी गांव की लालसा कुमारी,दरवां गांव की सोनम कुमारी तथा विष्णुपुरा गांव की सुमन देवी के साथ सैकड़ो महिलाओं की जांच शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, एचआईवी तथा गर्भस्थ बच्चे का एफ एच आर की जांच की गई। वही आवश्यकतानुसार आयरन, कैल्शियम तथा विटामिन्स की दवा के साथ उचित सलाह दी गई। जांच टीम में डॉक्टर मधुमिता रानी, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार, सीएचओ तबरेज आलम, कौशर अली अंसारी, राहुल बेनीवाल,एएनएम प्रियंबदा कुमारी, सुनीता कुमारी 1, पिंकी कुमरी व अन्य चिकित्सा कर्मी थे
