मढ़ौरा चिकित्सा प्रभारी को ठग गिरोह ने फसाने का किया प्रयास।

न्यूज4बिहार : मढ़ौरा चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन तिवारी को एक ठग गिरोह के युवकों ने फंसा कर ठगी का प्रयास किया। छपरा से मरहौरा आने के दौरान अंबेडकर पार्क के पास जबरन उनकी कार को रोकने की कोशिश की। अंबेडकर पार्क के पास जबरन कार के आगे बाइक खड़ी करके कुछ युवक  यह कहने लगे कि उनकी बाइक का कुछ सामान टूट गया है। बाइक के मरमती के लिए पांच हजार रुपए दे। जबकि श्री तिवारी ने कहा कि उनकी कार से  कोई दुर्घटना नहीं हुई थी तो पैसा क्यों दे।  किसी तरह चिकित्सक रेफरल अस्पताल पहुंचे तो यहां भी बाइक सवार तीन चार की संख्या में पहुंच गए। विवाद होने पर अस्पताल कर्मी और आसपास के लोग जमा होने लगे तो खतरा को भाप युवक मौके से फरार हो गए।

चिकित्सा प्रभारी  डॉ आर एन तिवारी ने बताया कि ये कुछ ठग तरह के युवक थे जो दबाव बना कर रुपया ठगी करना चाह रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *