Gopalganj-Siwan NH-531 पर सड़क धंसने की घटना पर जिला पदाधिकारी ने लिया त्वरित संज्ञान।

■  जिला पदाधिकारी गोपालगंज प्रशांत कुमार सी एच के निर्देश पर 24 घंटे में सड़क मरम्मती कार्य हुआ पूरा।

■  प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने सुचारू यातायात व्यवस्था पुनः बहाल होने की पुष्टि ।

News4Bihar: गोपालगंज-सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-531) पर सदर प्रखंड अंतर्गत बंजारी से आगे तकिया याकूब के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क के एक हिस्से में धंसाव की सूचना प्राप्त होते ही जिला पदाधिकारी, गोपालगंज द्वारा 17 अप्रैल को तत्काल संज्ञान लेते हुए मरम्मती कार्य हेतु निर्देशित किया गया।

जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच (भा०प्र०से०) के निर्देश पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर, PIU छपरा, श्री राजू कुमार द्वारा सूचित किया गया कि 18 अप्रैल को क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मती कार्य त्वरित रूप से मिशन मोड में पूर्ण कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त धंसाव की घटना बारिश के कारण सड़क किनारे कटाव से हुई थी।

राहगीरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन द्वारा तत्क्षण बैरीकेडिंग कराई गई, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा दुर्घटना की आशंका नहीं रही।

■ वर्तमान में NH-531 पर यातायात पूरी तरह सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय, समन्वय एवं क्रियान्वयन की प्रतिबद्धता के फलस्वरूप यह सुनिश्चित किया गया कि आमजन को न्यूनतम असुविधा हो और सड़कों की गुणवत्ता बहाल रहे।

Leave a Comment