News4Bihar/गोपालगंज: कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। डीएम प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने लगातार प्रखंड के भ्रमण के दौरान लापरवाह कर्मियों और अधिकारियों का वेतन रोकने, उनसे स्पष्टीकरण मांगने जैसे कार्रवाई कर रहे है। फिर भी कर्मियों एवं अधिकारियों में सुधार नहीं हो रहा है।
वही डीएम ने कहा कि वैसे कर्मियों और अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है। जो अपनी आदत में सुधार नहीं कर रहे है।
वैसे लोगों को बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक की शुरुआत पदाधिकारियों की उपस्थिति से की गई। कम उपस्थिति के कारण जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन कटौती का भी आदेश दिया गया।