News4Bihar | अहमदाबाद | खेल डेस्क भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 16 ओवर के खेल के बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। क्रीज पर तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या मजबूती से डटे हुए हैं।
हार्दिक पंड्या ने आते ही आक्रामक अंदाज दिखाया। उन्होंने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर लंबा छक्का जड़ा, जो सीधे लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर मौजूद कैमरामैन को जा लगा। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस शॉट पर जमकर तालियां बजाईं।
इससे पहले भारत को 13वें ओवर में तीसरा झटका लगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कॉर्बिन बॉश की गेंद पर डेविड मिलर ने कैच पकड़ा। कॉर्बिन बॉश ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में अभिषेक शर्मा (34 रन) को भी पवेलियन भेजा था।
संजू सैमसन ने एक बार फिर तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 37 रन बनाए, लेकिन जॉर्ज लिंडे की गेंद पर बोल्ड होकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभालते हुए रन गति को और तेज कर दिया।
मैच का संक्षिप्त स्कोर (16ओवर बाद)
भारत: 178/3
तिलक वर्मा* और हार्दिक पंड्या* क्रीज पर
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका:
ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओर्टनील बार्टमैन।
















