न्यूज4बिहार/सारण: इसुआपुर प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत के दरवाँ उत्कर्मीक उर्दू मध्य विद्यालय में रविवार को मुखिया अजय राय ने विद्यालय निरक्षण के दौरान विद्यर्थियो के सभी सब्जेक्ट के कॉपी का जाँच किया और शिक्षकों को रोजाना होमवर्क देने की नसीहत दी वही श्री राय ने हर वर्ग में क्लास मॉनिटर का चयन किया और जो बच्चे विद्यालय ड्रेस कोड में नही पाए गए उन्हें एक सप्ताह के अंदर ड्रेस में आने के लिए और विद्यालय के अनुशाशन को पालन करने के प्रति प्ररित किया मौके पर मुखिया अजय राय ने कहा कि लगातार एक अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों को बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए है और इसके लिए लगातार प्रचार प्रसार हो रहा है ऐसे में अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी है और पूर्ण विस्वास है कि पंचायत में शिक्षा का संचार होगा।
पूर्णवासी यादव की रिपोर्ट ।