कुलपति ने स्नातक परीक्षा का किया औचक निरीक्षण 

न्यूज4बिहार/छपरा : जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली ने बुधवार को स्नातक तृतीय बर्ष की परीक्षा का किया औचक निरीक्षण किए।स्नातक तृतीय बर्ष की परीक्षाएं प्रारंभ हो गयी हैं। बुधवार को परीक्षा के प्रथम दिन कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने रामजयपाल महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने देखा कि हिन्दी के दो विद्यार्थी एक ही साथ बैठे हुए तत्काल उनको अलग किया गया।कुलपति ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में हो रही है।

विदित हो कि कुलपति ने विश्वविद्यालय के तरफ से सबको आश्वासन दिया है और सरकार को भी लिख कर दे चुके हैं कि 31मार्च तक सभी परीक्षाएं ले ली जायेंगी। कुलपति के साथ परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह भी औचक निरीक्षण मे गये हुए थे।

इसके बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।पी आई ओ सेल, विधि सेल,भंडार गृह, नोडल सेल मे भी जाकर जांच किए तथा सबको कई निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *