दरियापुर (सारण): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले ही रामजंगल सिंह कॉलेज दिघवारा के छात्र चंदन कुमार को इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया है। चंदन कुमार के पिता विनोद राय किसान हैं जो सब्जी की खेती करतें है और माता गृहणी हैं। चंदन दो भाई और दो बहन है। जिसमें सभी भाई बहन में सबसे छोटे है ।चंदन कुमार की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कौन हैं चंदन कुमार?
◇ चंदन कुमार, विनोद राय के पुत्र हैं।
◇ वह ग्राम दुर्बेला के निवासी हैं।
◇ उन्होंने रामजंगल सिंह कॉलेज दिघवारा से विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है।
◇ बिहार बोर्ड ने उन्हें इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले इंटरव्यू के लिए बुलाया है।
परिवार में खुशी का माहौल:
चंदन कुमार को इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने की खबर सुनते ही परिवार में खुशी का माहौल छा गया। परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
ग्रामीणों ने भी दी बधाई:
चंदन कुमार की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने भी उन्हें बधाई दी है। ग्रामीणों का कहना है कि चंदन कुमार ने अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है।
चंदन कुमार का सपना:
चंदन कुमार ने बताया कि उनका सपना शिक्षक बनना है।