News4Bihar:मशरक के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में चल रहे मिशन दक्ष के कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र छात्राओं की परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक स्कूलों में कमजोर छात्र छात्राओं के लिए मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाओं का संचालन किया गया। विशेष कक्षाओं में वैसे छात्र जो हिंदी, गणित और अंग्रेजी पढ़ाई जाती थी। सभी विद्यालयों में मिशन दक्ष के तहत पढ़ रहे छात्र छात्राओं का परीक्षा लिया गया। परीक्षा एक पाली 10 बजें से 12.30 बजे के बीच शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त लिया गया।