न्यूज4बिहार/छपरा :शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय परिसर में 65 वें संयुक्त प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया। विधार्थी परिषद बिहार प्रदेश का संयुक्त प्रांत अधिवेशन इस वर्ष 26, 27 एवं 28 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग बाग में आयोजित होगा। जिसमें पूरे बिहार प्रदेश के सभी विभागों से हजारों कार्यकर्ता इस अधिवेशन में सम्मिलित होंगे। छपरा विभाग से भी छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित होंगे। पोस्टर विमोचन में नगर अध्यक्ष प्रो. जया पांडेय, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रो. अनुपम कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन चौरसिया, नीरज यादव, नगर मंत्री युवराज रंजन, नगर सह मंत्री नितीश दुबे, कॉलेज मंत्री आस्था कुमारी, स्वेता कुमारी, स्वाती कुमारी, निकिता गुप्ता, निधि कुमारी, रोबिन सिंह, आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
