सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने रचा इतिहास. पूरे देश में बना चर्चा का विषय.

News4Bihar: सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने रचा इतिहास. पूरे देश में बना  चर्चा का विषय. आप को बता दे कि रविवार को को भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक महानिरीक्षक सम्मलेन-2024 में S.P. Dr. Kumar Ashish  द्वारा पूरे देश में नए कानून BNS के तहत गंभीर शीर्ष पहली सज़ा बीते दिनों 17 जुलाई की रात रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में प्रेम प्रसंग में दो युवतियों समेत परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी।  तिहरे हत्याकांड से संबंधित कांड संख्या -133/ 24 में 14 दिनों मे अनुसंधान पूर्ण करते हुए गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया था तदोपरांत न्यायालय में त्वरित विचारण के बाद घटना के 50 वे दिन न्यायालय द्वारा दोनों दोषी अभियुक्तों को उम्रकैद सहित आर्थिक दंड की सजा सुनाई गईं। सजा करवाने में अपनाए गए प्रक्रियाओं तरीकों के संदर्भ में प्रेजेंटेशन दिया गया।

जिसपर वहां उपस्थित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पुलिस महानिदेशक बिहार एवं उपस्थित सभी पुलिस महानिदेशकों महानिरीक्षकों द्वारा काफी प्रशंसा करते हुए इस मॉडल को अन्य जगहों पर भी लागू करने का सुझाव दिया गया।

Leave a Comment