रिविलगंज बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लायें- जिलाधिकारी।

न्यूज4बिहार/सारण: जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर के द्वारा आज रिविलगंज बाईपास निर्माण स्थल का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व भी जिलाधिकारी महोदय के द्वारा रिविलगंज बाईपास निर्माण स्थल का भ्रमण कर निर्माण कार्य में आनेवाली समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया गया था। इसके पश्चात कुछेक समस्याओं के रह जाने की स्थिति में आज पुर्नभ्रमण किया गया। बाईपास निर्माण कार्य में बाधक बन रहे वृक्षों को वन विभाग से नियमानुसार अनुमति लेकर कटवाने को निदेशित किया गया। अंचलाधिकारी रिविलगंज को रजिस्टर-2 का पुर्ननिर्माण करने का निदेश दिया गया। ततपश्चात रैयतो को वाजिब मुआवजा का भुगतान शिविर लगाकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को करने का निदेश दिया गया। निर्माण कार्य में बाधक बनने वाले अवांछित तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई पुलिस बल के सहयोग से करने का निदेश जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया। उपस्थित संवेदक को तत्काल मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *