कटिहार में शराब तस्करी के बाद लूट का वीडियो वायरल, 500 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
कटिहार से शराब तस्करी और लूट से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रेखा के पास का बताया जा रहा है, जहां पुलिस कार्रवाई के बाद शराब लूट की घटना सामने आई है। वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए कटिहार के एएसपी अभिजीत सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी।
एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन के जरिए भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका। तलाशी के दौरान पिकअप से करीब 500 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि तस्करी की शराब का एक हिस्सा झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए झाड़ियों में छुपाई गई शराब को लूट लिए जाने की बात भी सामने आई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया।
एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि शराब लूट की घटना को लेकर एक अलग से एफआईआर दर्ज की गई है। वायरल वीडियो के आधार पर लूट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने साफ कहा कि शराबबंदी कानून के तहत तस्करी और लूट दोनों ही गंभीर अपराध हैं और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां खपाने की योजना थी। वहीं, वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा भी पुलिस कर रही है।
















