News4Bihar पर खबर चलने ने बाद हरकत में आई स्थानीय पुलिस, दो को किया गिरफ्तार।

न्यूज4बिहार/सारण: अमनौर थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका लच्छी गांव में पिछले गुरुवार को एक युवक की तेजधार हथियार से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या कर दिये जाने के मामले में पांच नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही मृतक के पिता लालबाबू सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में गांव के नीतेश कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, रोहित कुमार तथा मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अंकित कुमार व कैतुका नंदन गांव निवासी राजा कुमार सहित चार अज्ञात का नाम बताया गया है। मालूम हो कि गुरुवार की रात कैतुका लच्छी गांव में अपराधियों द्वारा घर के छत के सहारे सीढ़ी से नीचे आकर लालबाबू सिंह के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी। इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में नीतेश कुमार सिंह तथा रितेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment