Big breaking news | बिहार शरीफ मॉब लिंचिंग मामला: AIMIM के चार विधायकों ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

News4Bihar  | बिहार शरीफ मॉब लिंचिंग मामला: AIMIM के चार विधायकों ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
बिहार शरीफ के गगनदीवान मोहल्ला में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में जान गंवाने वाले मोहम्मद अतहर हुसैन के परिजनों से मिलने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चार विधायक नालंदा पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल में अमौर विधानसभा से विधायक अख्तरुल इमाम, जोकिहाट से मुर्शिद आलम, वायसी से गुलाम सर्वर आलम और कोचधमान से सरवर आलम शामिल थे।

विधायकों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर अमौर विधायक अख्तरुल इमाम ने मॉब लिंचिंग की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसमें शामिल सभी अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अख्तरुल इमाम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिजाब विवाद को लेकर दिए गए बयान पर भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का बयान नफरत फैलाने वाला है और ऐसे बयान देश के सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर भाजपा के नेता “सबका साथ, सबका विकास” का नारा देते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के कुछ नेता किसी खास जाति और समुदाय को लेकर आपत्तिजनक और नफरती बयान देते हैं, जो पूरी तरह गलत है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि ऐसा मामला गिरिराज सिंह की बेटी से जुड़ा होता, तो क्या वे इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करते? अख्तरुल इमाम ने कहा कि बेटियों से जुड़े मामलों में इस तरह की भाषा बेहद आपत्तिजनक है और इससे बचा जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि गिरिराज सिंह कोई साधारण नेता नहीं, बल्कि देश के जिम्मेदार केंद्रीय मंत्री हैं, इसलिए उन्हें अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और समाज में नफरत फैलाने से बचना चाहिए।

AIMIM विधायकों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही इस दौरे का मुख्य उद्देश्य है।