News4Bihar | सारण जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ हथियार के बल पर एक डॉक्टर के अपहरण का प्रयास किया गया। इस दौरान डॉक्टर ने साहस दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को नगर थाना को एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें वादी डॉ० सजल कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग 10:20 बजे वे अपनी क्लीनिक से साधना पुरी स्थित आवास लौट रहे थे। इसी दौरान चार-पाँच अज्ञात अपराधकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर जबरन उनकी गाड़ी में बैठा लिया। अपराधकर्मी उनके ड्राइवर एवं केयरटेकर को भी साथ बैठाकर म्युनिसिपल चौक के आगे शीशमहल होटल की ओर ले जाने लगे।
शीशमहल होटल के समीप अवसर पाकर डॉ० सजल कुमार चलती गाड़ी से कूदकर होटल की ओर दौड़ पड़े। वहां लोगों की भीड़ देख अपराधकर्मी घबरा गए और फरार हो गए, हालांकि वे ड्राइवर और केयरटेकर को गाड़ी में साथ ले गए। बाद में जानकारी मिली कि उक्त वाहन एक पोल से टकरा गया, जिसके बाद अपराधकर्मी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। जाते समय अपराधकर्मी डॉ० सजल कुमार के दो मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।
इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 734/25 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। घटना की गहन एवं तकनीकी जांच की जा रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और अन्य साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है।
सारण पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
















