Big Breaking News | पलभर में स्वाहा हुई 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति, मची अफरा-तफरी

News4Bihar | सारण | मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में सोमवार की मध्य रात्रि में करकटनुमा दालान में आग लगने से 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपति जलकर राख हो गई। पीड़ित दक्षिण टोला गांव निवासी लक्ष्मण राय हैं। पीड़ित ने बताया कि करकटनुमा दालान में उन्होंने शादी समारोह में जयमाला दुल्हा रथ , ड्रोन कैमरा, जनरेटर , कम्प्यूटर, एलसीडी टीवी समेत अन्य सामान रखा गया था। उसी के उपर से गुजर रहे बिजली तार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। बताया गया कि उसी में सोये युवक रंजीत कुमार ने किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकला। ग्रामीणों ने बताया कि ठंड की वजह से सभी लोग दुबके, चिल्लाने की आवाज पर सभी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई है।