Breaking News: प्रखंड कनीय अभियंता ₹50,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

News4Bihar: पटना की विशेष निगरानी इकाई ने आज दिनांक 24.09.2025 को सारण जिला के पानापुर प्रखंड के कनीय अभियंता राजा करीम को ₹50,000/- (पचास हजार रुपये) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई परिवादी संतोष कुमार, पिता- भरत सिंह, ग्राम- पृथ्वीपुर, थाना- पानापुर, जिला- सारण की शिकायत पर की गई। परिवादी ने आरोप लगाया था कि प्रखंड कनीय अभियंता राजा करीम द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन, आर.पी.एस. का चारदीवारी एवं डब्ल्यू.पी.यू. निर्माण कार्य के लिए एम.बी. एवं जियो-टैग की स्वीकृति के बदले ₹50,000/- रिश्वत की माँग की जा रही है।

शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान अभियुक्त ने परिवादी से स्पष्ट कहा कि जब तक राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक एम.बी. एवं जियो-टैग की कार्रवाई नहीं होगी। इसके बाद विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। धावा दल ने आज अभियुक्त को ₹50,000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

इस संबंध में विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या-20/2025, दिनांक 24.09.2025, धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है तथा अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।