News4Bihar: शिकारपुर थाना की महिला दरोगा प्रीति कुमारी ₹12 हज़ार की रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग के जाल में फंसीं।
पटना से आई निगरानी टीम ने दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने एक मामले में सहायता करने के एवज में ₹12,000 की मांग की थी। जैसे ही राशि ली गई, टीम ने मौके पर दबिश देकर उन्हें धर दबोचा।
अब कानून की रखवाली करने वाली को खुद कानून की ABCD सीखनी पड़ेगी। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है, और आगे की जांच जारी है।
















