दुल्हन बनना चाहती थी राधिका यादव, खुल गई टेनिस खिलाड़ी के पिता की पोल पट्टी।

News4Bihar: गुरुग्राम के बहुचर्चित राधिका यादव हत्याकांड में अब राधिका के पड़ोसी सामने आए हैं। एक पड़ोसी ने तो ऐसा राज खोला है, जो इस केस को अलग ही मोड़ पर ले जा सकता है। पड़ोसी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- राधिका बहुत ही होनहार बच्ची थी।

वो एक लड़के को बहुत पसंद करती थी. उसी से शादी करना चाहती थी. लेकिन दिक्कत ये थी कि वो लड़का दूसरी जाति का था. इस बात से दीपक नाखुश था. दीपक चाहता था कि राधिका की शादी उन्ही की जाति में हो. किसी दूसरी जाति में नहीं।

पड़ोसी ने कहा- दीपक बहुत पुराने ख्यालों का था। हो सकता है इसी बात से खफा होकर उसने राधिका को मारा हो। टेनिस अकेडमी को वो बस मोहरा बना रहा है। दरअसल, दीपक ने पुलिस को कबूलनामा में कहा कि उसने लोगों के तानों से परेशान होकर राधिका को मारा है। लोग उसे ताना मारते थे कि बेटी के पैसों पर पल रहा है। राधिका ने टेनिस अकेडमी खोली थी। दीपक उसे बंद करने को कह रहा था। मगर राधिका अकेडमी को बंद करने के खिलाफ थी। उसी से वो पैसा कमा रहा थी।

दीपक ने पुलिस को कहा- लोग राधिका को बुरा-भला कहते थे। जो कि मुझे पसंद नहीं था। कहते थे कि आपकी बेटी गलत तरीके से पैसा कमाती है। मैंने राधिका को काई बार समझाया पर वो नहीं मानी। और मैंने उसे मार डाला।

Leave a Comment