पटना मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, बीवी ने 10 लाख देकर मरवाई थी गोली; ड्राइवर था लाइनर।

News4Bihar: बिहार की राजधानी पटना (Patna)के खगौल निवासी अजीत कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि स्कूल संचालिका पत्नी ने जमीन और संपत्ति के लिए पति की हत्या शूटरों से करा दी थी।

बीते छह जुलाई को हुई इस घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने हत्यारन पत्नी 43 वर्षीय रीता सिन्हा (मुस्तफापुर, खगौल) और मंशु कुमार (शाहपुर, पटना) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो मोबाइल और दो बाइक बरामद की गई है। पुलिस शूटरों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, रीता एक स्कूल की संचालिका थीं, लेकिन स्कूल की जमीन उनके पति के नाम पर थी। उसके पति उस जमीन को बेचना चाहते थे। रीता को डर था कि जमीन बिकने के बाद उसका स्कूल भी बंद हो जाएगा। काफी मना करने के बाद भी जब अजीत नहीं मानें तो रीता ने एक साल पहले पति की हत्या की साचिश रची। इस साजिश में उनका चालक मंशु भी शामिल था। उसने मंशु को शूटरों के इंतजाम का जिम्मा सौंपा।

क्या बोले अधिकारी?

पुलिस ने इस कांड का खुलासा कर दिया है। अजीत की हत्या स्कूल संचालिका उनकी पत्नी ने ही कराई थी। वहीं लाइनर का काम चालक ने किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शूटरों की तलाश जारी है। -भानू प्रताप सिंह, सिटी एसपी, पश्चिमी

Leave a Comment