Breaking Chapra: नवादा गांव के चंवर मेंडेटोनेटर फटा.

■ नवादा गांव के चंवर मेंडेटोनेटर फटा,एक जख्मी.

News4Bihar/सारण:  इसुआपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के चंवर में सोमवार को जोरदार विस्फोट होने की आवाज पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस वारदात की जानकारी होने पर पुलिस भी सकते में आ गई। एसडीपीओ मढ़ौरा -2 अमरनाथ, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,एसआई हिरा कुमार पासवान पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। भारी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठे हो गए। विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह चार चारपहिया वाहनों से एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की टीम चंवर में पहुंची। पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि हम लोग सरकारी आदमी हैं। यहां की मिट्टी के अंदर क्रूड ऑयल का पता लगाने आए हैं। इसी दौरान लगभग 200 गज की दूरी में छ: स्थानों को चिन्हित कर मशीन से होल किया गया। इस दौरान इस कार्य में प्रयुक्त होने वाला डेटोनेटर जो माइंस में पत्थर तोड़ने में प्रयुक्त किया जाता है। उसी डेटोनेटर के विस्फोट से कार्य कर रहा एक मजदूर इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल मजदूर उत्तर प्रदेश के जिला कौशाम्बी थाना पेन्सा गांव एमाबारी के गरीब दास का पुत्र रामबाबू बताया जा रहा है। जो मजदूर का काम करता है। विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में रेफरल अस्पताल मढ़ौरा ले जाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। जहां मजदूर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार अल्फाग्यो प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अनुमति से सारण के इसुआपुर थाना अंतर्गत समाहर्ता सारण की अनुमति के पश्चात से संबंधित सर्वे का काम मोतिहारी से रोहतास तक किया जा रहा है। जिसमें जमीन के अंदर से क्रूड ऑयल एवं गैस खोज करवाया जा रहा है। जिसमें निर्धारित बिंदु पर करीब 30 मीटर जमीन के अंदर तक मजदूरों द्वारा ड्रिल कर वायर एवं डेटोनेटर कनेक्ट कर जमीन के अंदर विस्फोट कर सेंसर के माध्यम से आयल एवं गैस का पता लगाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को करीब 11:30 बजे वायर में डेटोनेटर कनेक्ट कर छेद में डालते समय डेटोनेटर विस्फोट हो गया। जिससे रामबाबू बुरी तरह घायल हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *