News4Bihar: इसुआपुर थाना क्षेत्र के एस एच 90 अचितपुर में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव के लोग घर से टेंपो से छपरा ट्रेन पकरने जा रहे थे। जहां से उन लोगों को कोलकाता जाना था। इसुआपुर में ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। वहीं घायलों में धनौती गांव के खलिल मियां का पुत्र सलीम मियां, सुखमोहम्मद मियां का पुत्र रोजादीन मियां तथा इमामुद्दीन मियां, वीरेंद्र महतो की पत्नी सुनीता देवी, भुट्टी महतो का पुत्र वीरेंद्र महतो तथा बुकर साहनी का पुत्र ललन साहनी शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद सलीम मियां, इमामुद्दीन मियां, रोजादीन मियां, वीरेंद्र महतो, ललन सहनी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं सुनीता देवी का इलाज सीएचसी इसुआपुर में चल रहा है