News4Bihar: छपरा थावे मशरक रेलखंड पर मशरक जंक्शन के आगे गोपालगंज की तरफ राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। घटना के बारे में ग्रामीणो ने बताया कि उक्त युवक टहल रहा था और छपरा से मशरक होकर थावे जाने वाली पैसेंजर ट्रेन कट गया। वैसे कटे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना रेल प्रशासन थावे को दी गई मामले में रेल प्रशासन के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर कर्ण कुदरिया पंचायत के उप मुखिया रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली उक्त युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।