मशरक में सड़क किनारे पलटे हालत में स्क्रारपियो बरामद, पुलिस जांच में जुटी।

न्यूज4बिहार: मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर हनुमान मंदिर के पास गढ़े में पलटें जली स्क्रारपियो पाई गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह सड़क किनारे गढे में स्क्रारपियो पलटी हैं जब वहां जाकर देखा गया तों वह बुरी तरह से जली हालत में थी। वही ग्रामीणों ने बताया कि वही घटनास्थल पर स्क्रारपियो का नम्बर प्लेट जिस पर बीआर 06 पीडी 3206 दर्ज हैं जो आनलाइन गोविंद कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वहीं घटना को लेकर इलाके में अलग-अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *