न्यूज4बिहार: अमनौर स्थानीय थाना क्षेत्र के बसंतपुर बंगला पंचायत स्थित मधुबनी गांव एक बगीचे में छुपाए गये भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट पुलिस ने किया बरामद। थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना से पता चला कि मधुबनी गांव में शराब धंधेबाजों का सक्रियता बढ़ गई है।भारी मात्रा में स्प्रिट छुपाए जाने की सूचना पर मंगलवार की रात्री पुलिस ने बताए गए ठिकानों पर दल बल के साथ छापेमारी किया।पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज घर छोड़ फरार हो गया।पुलिस ने एक बगीचे से दो नीला ड्राम बरामद किया।जिसमें कच्चा स्प्रिट पाया गया।दोनों ड्राम में 400 लीटर शराब होने की बात कही गई।पुलिस ने बताया कि दो धंधेबाजों के विरुद्ध अवैध शराब भंडारण करने बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दिया है।