मोबाइल और पर्स छीन कर भाग रहे अपराधीयों ने युवक को मा$री गो/ली,पटना रेफर।

न्यूज4बिहार: छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र के बोका चौक से 50 मी दूर एक बाइक पर तीन अपराधियों ने एक बाइक चालक को रोक कर पर्स और मोबाइल छीना,इस दौरान अपराधियों ने युवक के पीठ पर बंदूक के कुंडा से मार मोटरसाइकिल के चाबी छीनकर फेंक दिया। फिर वहां से अपराधी भागने लगे,वही अपोजिट साइड से आ रहे एक दूसरे मोटरसाइकिल ने युवक से पूछ तो बताया कि मोबाइल और पर्स लेकर भाग रहे है। फिर युवक ने अपराधी को पीछा करना शुरू कर दिया। जब अपराधियों को लगा कि पकड़ा जायेंगे,तब गोलियां चलाना शुरु कर दी, जिसमें एक युवक के हाथ की उंगली में गोली लग गई। युवक का पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के नारायणपुर झारी टोला पीठा घाट निवासी अवधेश राय के 25 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार के रूप में हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उज्जवल बाजार से अपने घर जा रहा था इसी बीच रास्ते में अपराधियों ने एक युवक का पर्स और मोबाइल छीनकर भाग रहा था। जब दोनों ने बाइक पर सवार होकर पीछा करना शुरू किया तो अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरु कर दिया। जिसमें उज्जवल की हाथ की उंगली में गोली लग गई। जिससे मूर्छित होकर वहीं गिर गया, जिसके बाद आनन फानन में उसे परसा पीएससी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों के फिराक में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *