न्यूज4बिहार/सारण:मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन में बाइक दुर्घटना में युवक को घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव निवासी अख्तर मियां का 30 वर्षीय पुत्र अजरुदीन के रूप में हुई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि रात्री में डुमरसन से बाइक से घर आ रहा था कि अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया मौके पर गश्ती दल ने एम्बुलेंस सेवा से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही मातम छा गया।