शादी से पहले युवक की उठी अर्थी, अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से मौत।

न्यूज4बिहार: युवक अपने ही शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहा था। जहां अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि युवक का शादी 1 जून को होना था।

छपरा के मसरख थाना क्षेत्र के डुमर्सन गोल चक्कर के समीप चांदकुदारिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के हाकारपुर गांव निवासी बिंदा राय के 26 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव बताया जा रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से घायल पिंटू को मसरत स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सा उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के चाचा रामलखन राय ने बताया कि वह अपना शादी का कार्ड बांटने के लिए गया हुआ था। और लौटने के दौरान अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी गई है उधर घर में कोहराम मचा हुआ है। वही लोगों की जुबान ऊपर एक ही बात चल रही है कि जिस लड़के की शादी होने वाली थी और शादी से पहले मौत हो जाना यह परिवार के ऊपर कम का पहाड़ टूट पड़ा है। जैसे घर में शादी को लेकर उत्साह पूर्वक धूम धाम का माहौल था अब मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *