न्यूज4बिहार:अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत स्थित पकड़ी डीह गांव निवासी ललन राय के 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार जोकि वर्ग 9 में पढ़ता था उसको बिजली के करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि वह शौचालय करने खेत में गया था तभी वही एक बिजली के खंभे के बगल से गुजरने के दौरान उस में विद्युत धारा प्रवाहित होने से जिसके चपेट में आने से 15 वर्षीय अभिषेक कुमार की मौत हो गई उसके दाएं और बाएं पैरों पर काफी गंभीर जलने के निशान देखी जा रही है घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली आनन-फानन में उसे तुरंत घर पर लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी अपने पुत्र को मृत अवस्था में देख मां एवं बहन का रो रो कर बुरा हाल है इस घटना के बाद देखने वालों की भीड़ लग गई घटना की जानकारी आरजेडी जिला अध्यक्ष सुनील राय को होने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे जबकि पूर्व मुखिया संतोष राय आरजेडी नेता संतोष गुप्ता पूर्व मुखिया लालबाबू राय वर्तमान सरपंच भरत राय घटनास्थल पर पहुंच परिवार वालों को सांत्वना देते नजर आए वहीं बिजली के शार्ट सर्किट से आसपास के खेतों में बांस के पेड़ में आग लग था इस घटना की जानकारी देने के बाद थाना पुलिस थोड़े बिलम्ब से आने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला वहीं जांच अभिकर्ता अमनौर थाने से एएसआई विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कागजी कार्रवाई में लग गए।