कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट सारण।
न्यूज4बिहार/सारण:मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन में मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक ने पैदल शख्स को टक्कर मार दिया जिसमें पैदल शख्स गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया घायल डुमरसन गांव निवासी उमेश साह का 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि डुमरसन गांव में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें यह घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वही घायल शख्स के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा मुख्य पथ को घंटो आवागमन बाधित कर उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने का मांग कर रहे थे, कि मौके पर मसरख थाना के जमादार प्रमोद कुमार दल बल के साथ पहुंच, स्थानीय प्रबुद्ध लोगों से बातचीत कर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया।