स्कॉर्पियो के पलटने से एक महिला की हुई मौत 4 हुआ घायल

न्यूज4बिहार/सोनपुर:बाकरपुर-दिघवारा फोरलेन निर्माणाधीन डुमरी बुजुर्ग ढाला के सामने सड़क मार्ग पर छपरा से पटना जा रहे एक स्कॉर्पियो की टायर अचानक ब्रस्ट कर गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण अचानक गाड़ी पलट गई जिसमें चालक सहित पांच लोग सवार उसमें घायल हो गया। इस घटना के बाद से वहां चीख-पुकार मच गई । आसपास के लोगों ने किसी तरह से पलटी हुई गाड़ी में से यात्रियों को निकाला गया । उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना नयागांव थाना को दी । जहां थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने दल बल के साथ शुक्रवार के दिन घटनास्थल पर पहुंचा जहां सभी घायलावस्था में पड़े यात्री को दरियापुर अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मृतक मंजू देवी उम्र 57 वर्ष पति सूर्य देव प्रसाद घर गुदरी बाजार सलापत गंज थाना भगवान बाजार जिला सारण के निवासी है। वाहन चालक मोहिया के अजीत कुमार के नाजुक हालत देखकर उसे पटना भेजा गया अन्य घायलों का इलाज चल रहा है । इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि छपरा से पटना परिवार के संग जा रहे घर के सदस्य अचानक डुमरी ढाला के पास स्कॉर्पियो के टायर फटने के कारण ड्राइवर चालक के गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण गाड़ी पलट गई जिसमें एक महिला बुरी तरह से घायल हो गए जहां सभी घायलों को अस्पताल दरियापुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक महिला मंजू देवी पति सूरज देव प्रसाद को मृत घोषित कर दिया है और ड्राइवर सहित 4 घायलों का इलाज चल रहा है । पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है ।

Leave a Comment