मशरक में रोटी मुर्गा में जहरीली पदार्थ खिला पति की हत्या में पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

न्यूज4बिहार : मशरक थाना क्षेत्र के बगरा काली स्थान के पास पति को रोटी मुर्गा में जहरीला पदार्थ मिला खिलाकर हत्या करने का आरोप पत्नी के द्वारा लगाए जाने का मामला सामने आया है मामले में थाना पुलिस ने कोर्ट कम्पलेन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दर्ज प्राथमिकी में बंगरा काली स्थान निवासी नीतू देवी ने बताया कि उसके पति घर आए तों पूरे बैचेन थें जब उनसे जानकारी ली तो बताया कि धीरज कुमार सिंह समेत अन्य ने मुर्गा रोटी खिलाया हैं वे रात भर बैचेन रहें। वही सुबह होते ही उनकी मौत हो गई। उसे पूर्ण विश्वास है कि उसके पति को षड्यंत्र रच साजिश के तहत मुर्गा रोटी में जहरीला पदार्थ मिला खिला दिया गया था जिनसे उनकी मौत हो गई। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Leave a Comment