छपरा से रॉकी सिंह की रिपोर्ट।
न्यूज4बिहार:छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी तेलपा पंचायत के मुखिया तारकेश्वर ठाकुर एवं उसका भतीजा आनंद कुमार ने पूर्वी तेलपा पंचायत के पंचायत सचिव मुकेश कुमार को पंचायत भवन में बंधक बनाकर पीटा मामला यह है की पूर्वी तेलपा पंचायत में 18 माह बीत जाने के बाद भी कार्यकारिणी का गठन आम सभा एवं ग्राम सभा का कार्य नहीं होने के कारण पंचायत सचिव ने मुखिया से जवाब मांग दिया आखिर किस वजह से कार्यकारणी का गठन नहीं हुआ है और सरकारी योजनाओं में लीपापोती क्यों हो रही है इससे नाराज मुखिया ने पंचायत सचिव को पंचायत भवन पर बुलाया और बुलाकर बंधक बना पीटना शुरू कर दिया पंचायत सचिव किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले मगर उनके पिता को पंचायत भवन में 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा वही मुफस्सिल थाना मैं जाकर सचिव ने गुहार लगाई तब प्रशासन जाकर सचिव के पिता को वहां से छुड़वाया वही सचिव ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर मुखिया और उसके भतीजे पर आरोप लगाया आवेदन देने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई जारी है फिलहाल पंचायत सचिव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है