अपहरण के दो दिनों के बाद मिला स्वर्ण व्यवसाई का शव।

न्यूज4बिहार/आरा : 2 दिन पहले हुए अपहरण डॉ हरीश जी गुप्ता का आज मिला शव। पुलिस ने आरा बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर स्थित कनैली पुलिया के नीचे से बरामद कर लिया है।शव को पुलिया के नीचे पानी में बोरा में बांध कर फेंका गया था । ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार की दोपहर भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंची । इसके बाद बंद  बोड़ा को  खोलकर अपहृत व्यवसाई का शव निकाला गया । प्रथम दृश्या उनकी हत्या गला दबाकर पिट कर की जाने की बात कही जा रही है।

इस घटना की जानकारी पुलिस ने व्यवसाई के परिजनों को दी इसके बाद से घर में कोहराम मच गया देर शाम एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की उसके बाद शव को आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। एसपी की ओर से गठित टीम ने पहले ही इस कांड के एक आरोपित रितेश को गिरफ्तार कर लिया है। वही 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमर की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment