वेज चैनल के सीईओ धर्मेन्द्र कुमार जी के दादा जी का निर्धन हो गया काफी दिनों से कोमा में थे.

वेज चैनल के सीईओ धर्मेन्द्र कुमार जी के दादा जी का निर्धन हो गया काफी दिनों से कोमा में थे.

रिपोर्ट पुर्नवासी यादव

न्यूज4बिहार वेब चैनल के CEO बड़े भाई धंर्मेन्द्र कुमार जी और बड़े भाई इसुआपुर प्रखड प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय के बड़े दादा जी का कल रविवार को रात्रि 11:50 में निर्धन हो गया. अचानक माइंड हेमरेज होने की वजह से कोमा में चले गए थे. लगभग 1 सप्ताह तक कोमा में रहे अचानक हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई जिनकी उम्र 103 वर्ष बताया गया दिल के बहुत धनी व्यक्ति थे गरीब तथा सोसतो की हमेशा मदद किया करते थे उनके मृत्यु से आसपास के लोग बहुत दुखी है.

बैजनाथ राय जी के अंतिम सस्कार सहवाँ गाँव से रामचौरा होते हुए रिवीलगंज घाट पर अंतिम दाह संस्कार किया गया.

Leave a Comment