समस्तीपुर महिला थाना की थानाध्यक्ष घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी टीम की कार्रवाई

News4Bihar: समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां महिला थाना की थानाध्यक्ष को निगरानी विभाग ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष एक केस में समझौता कराने के एवज में रिश्वत मांग रही थीं और यह रकम उनके चालक के माध्यम से ली जा रही थी। जैसे ही ड्राइवर ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, निगरानी की टीम ने उसे धर-दबोचा और बाद में थानाध्यक्ष को भी गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और महिला थाना की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Comment