क्या मोनिका को जमीन निगल गयी, या आसमान ?

● राजनीतिक विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा 27 जून के बाद लापता है।

News4Bihar: सबसे ताज्जुब की बात है CM महाविद्यालय की यह छात्रा महाविद्यालय परिसर में लगे CCTV के अनुसार महाविद्यालय में 8:59 पूर्वाह्न में प्रवेश तो करती है परंतु 9:02 पूर्वाह्न द्वितीय तल पर जाने के बाद उसका कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है। न ही वह महाविद्यालय से वापस निकलने का कोई फुटेज है।

मूल रूप से समस्तीपुर की रहने वाली यह छात्रा 27 जून के बाद अबतक घर वापस नहीं लौटी है।

उत्तर बिहार में छात्राओं की संख्या बढ़ी है महाविद्यालय परिसरों में, हजारों छात्रा अपने जिला मुख्यालय और ट्रेन के माध्यम से दरभंगा पढ़ने को आती है, वैसे परिवार जहाँ अबतक बेटियों को चारदीवारी में रखा जाता था आज उन बेटियों के पंख को उड़ान मिल रही है परंतु एक मोनिका के साथ अनहोनी न जाने कितने परिवार की बेटियों को घर के अंदर समेट देगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य इस दिशा में सकारात्मक पहल करें , महाविद्यालय प्रशासन अपना पक्ष अबतक सार्वजनिक नहीं कि है यह दुखद है, क्योंकि उस परिवार पर क्या बीत रही होगी जिसकी बेटी विगत 4 दिनों से महाविद्यालय परिसर से गायब है।

  • दरभंगा जिला प्रशासन अपने स्तर से इस संदर्भ में पहल करें तांकि सारा मामला स्प्ष्ट हो सके।

Leave a Comment