■ पटना के थियेटर पहुंचे राहुल गांधी, करीब 400 लोगों संग देख रहे फिल्म ‘फुले’
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज बिहार पहुंचे बिहार के दरभंगा जिले में उन्होंने शिरकत की। यहां जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद राहुल गांधी डॉ. अंबेडकर छात्रावास पहुंचे। इस दौरान वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाएं लेकिन मंच से ही छात्रों को संबोधित जरूर कर दिया। जिसके बाद वे राजधानी पटना लौटे। पटना के सिटी सेंटर मॉल के आईनॉक्स थियेटर में वह चर्चित फिल्म ‘फुले’ देख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यह फिल्म करीब 400 लोगों के साथ देख रहे हैं। बता दें कि, यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर बनाई गई है। इस बीच खबर यह भी है कि, इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थियेटर के बाहर जमकर बवाल किया। दरअसल, आरोप लगाया कार्यकर्ताओं की ओर से कि, पास होने के बावजूद राहुल गांधी के साथ थियेटर में जाने नहीं दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बता दें कि, आईनॉक्स में 2.20 से 5.20 बजे तक के शो के लिए 400 टिकट बुक किए गए हैं। फिल्म के लिए स्पेशल पास बांटे गए।