Bihar VidhanSabha 2025 : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में सुगबुगाहट शुरू

News4Bihar (सारण) : बिहार में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष में होने वाला है. जिसको लेकर प्रत्याशियों में सुगबुगाहट शुरू हो गया है। तरैया विधानसभा में भी प्रत्याशी जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते फिर रहे हैं । प्रत्याशियों की मानें तो जितने भी प्रत्याशी हैं, सब का टिकट Confirm दिखाई दे रहा है। NDA की बात करें तो यहां से भाजपा के वर्तमान विधायक जनक सिंह हैं जो बिहार सरकार में मुख्य सचेतक हैं। वहीं जिला पार्षद की उपाध्यक्षा प्रियंका सिंह भी टिकट के दौर में अग्रशर है। वहीं भाजपा नेता सह अधिवक्ता हरिनारायण सिंह भी टिकट मिलने का आश्वासन जनता को दे रहे हैं । युवा नेता कुंवर सोनू सिंह भी अपनी उम्मीदवारी को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। वही बात इंडिया गठबंधन की करे तो तरैया विधानसभा क्षेत्र राजद के पाले में है। यहां से मुद्रिका प्रसाद राय 2015 के चुनाव में विधायक बने थे तथा उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के जनक सिंह से लगभग बिस हजार (20,000) मतों से जीत दर्ज की थी। लेकिन 2020 के चुनाव में पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया तथा यह टिकट सिपाही लाल महतो को मिला। लेकिन सिपाही लाल महतो लगभग 45 हजार वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह से लगभग 7 हजार वोटो से चुनाव हार गए।  इस हार का मुख्य कारण इंडिया गठबंधन के वोटो का बिखराव रहा। राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में मिथिलेश राय ने लगभग 9 हजार वोट प्राप्त कर राजद उम्मीदवार के कमर तोड़ दिए। जबकि बागी उम्मीदवार के रूप में  निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मुद्रिका प्रसाद राय ने भी लगभग 8 हजार मत प्राप्त किये। वही निर्दलीय प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह लगभग 16 हजार वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। तरैया से ही चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लगभग 14 हजार वोट लेकर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सरोज कुमार गिरी उर्फ़ संगम बाबा ने लगभग 12 हजार वोट लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन इस बार समीकरण बदल चुका है। आरजेडी खेमे से सिपाही लाल महतो, मुद्रिका प्रसाद राय, ISUAPUR प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया अजय राय, राजेश राय, वकील राय, राजू रंजन यादव, चंदेश्वर राय, राजद के टिकट के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए हैं।  वहीं मिथिलेश राय का कहना है की इसबार राजद का टिकट उन्ही को मिलेगा। वहीं युवराज सुधीर सिंह तथा शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। चुनाव लड़ने की बात पर संगम बाबा ने भी चुपी साध रखी है। जन सुराज के टिकट पर सीमा कुमारी, डॉ प्रतीक कुमार सिंह तथा इं. कुमार शिवम ने अपनी दावेदारी पेश की है। अब इंडिया गठबंधन तथा एनडीए गठबंधन का टिकट किसको मिलता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं तथा अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *