लूटकांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार।

डेस्क/बिहारशरीफ:अस्थावां थाना पुलिस के द्वारा लूटकांड का उद्भेदन करते हुये घटना में लूटे गये मोटरसाईकिल सहित दो अपराधकर्मी को गिरफतार कर लिया। इस कांड के अभियुक्त को पुलिस के द्वारा शेखपुरा जिला के कुसुम्बा ओपी क्षेत्र से गिरफतार किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि अस्थावां के कोनन निवासी वादी मंटू कुमार के आवेदन के आधार पर प्रतिवेदित कराया गया जिसमें उल्लेख कियाग या कि विगत 6 अगस्त को जब वह अपना दुकान बंद कर करीब साढे नौ बजे रात्रि बरबीधा से अपने घर मोटरसाईकिल से चले तो करीब पौने दस बजे जब कोनन पुल के पास पहुंचे तो अचानक तीन अज्ञात अपराधकर्मी हथियार एवं चाकू का भय दिखाकर इनको रोक लिया और मारपीट करते हुये इनका मोबाईल और मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया। पुलिस के द्वारा पूर्णतः अज्ञात कांड का उद्भेदन जिला आसूचना इकाई बिहारशरीफ के सहयोग से तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर किया गया है। अभियुक्त से गहराई से पूछताछ किया जा रहा है तथा अन्य कांडो में इनकी संलिप्तता एवं अपराधिक इतिहास के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। पकड़े गये अभियुक्त में भूषण यादव के पुत्र विवेक कुमार, मनोज यादव के पुत्र मनीष कुमार है जो कि शेखपुरा जिला के बाकरपुर कुसुम्बा के रहने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *