120 वे जन्म जयंती पर याद किए गए जेपी, सेनानी सियाराम सिह ने कही ये बाते..

प्रोग्रेसिव प्राइवेट स्कूल और्गेनाइजेशन एंड किड्स वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के 120 वे जन्म जयंती का आयोजन संगठन के प्रधान कार्यालय ओएसिस पब्लिक स्कूल नवीगंज मे अध्यक्ष सह जेपी सेनानी सियाराम सिह के अध्यक्षता मे धुम धाम से मनाया गया इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उनके व्यतित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया अध्यक्ष सियाराम सिह ने अपने संगठन के संचालको प्रचार्यो एवं शिक्षको से जेपी के विचारो को जन जन।तक पहुचाने के लिए विचार गोष्टी एव निबंध प्रतियोगिता कराने साथ ही बिहार सरकार से स्कूलो के पाठ्यकर्मो मे जेपी कि जीवनी शामिल करने कि मांग किया सचिव जमाल हैदर ने संपूर्ण क्रांती के आयामो पर प्रकाश डालते हुए शैक्षणिक।अध्यात्मिक आर्थिक एवं समाजिक क्रांति करने का आह्वाहन किया उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जेपी के महत्वपूर्ण नारा जाति छोडो जनेऊ तोरो के नारा को बुलंद करने तथा समाजिक न्याय को धरातल पर लाने का आह्वाहन किया कोषाध्यक्ष दीनदयाल यादव ने थोपे गये आपात काल को समाप्त कराने तथा देश के दूसरी आजादी के नायक के रूप मे याद किया जयंती समारोह मे प्रमुख रूप से एस एस पी सेंटर स्कूल गुदरी बाजार ब्लू वेल स्कूल तेलपा नेटवल्ड इंटरनेशनल स्कूल रिवीलगंज डी डी पब्लिक स्कूल खैरा जीडी पब्लिक स्कूल नगरा इत्यादी के स्कूलो के संचालको ने उन्हे महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप मे याद किया धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार मुन्ना ने किया

Leave a Comment