News4Bihar | भागलपुर। आज दिनांक 14 दिसंबर 2025, रविवार को श्री जैन श्वेतांबर अलौकिक पार्श्वनाथ मंदिर स्थित अद्वितीय एवं अकल्पनीय निर्मित शीश महल दरबार में 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ जी का जन्मोत्सव भक्तिमय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, साथ ही महाप्रसाद का वितरण सभी नागरिकों एवं दरिद्रनारायण के बीच किया गया। इस पावन अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 500 से अधिक श्रद्धालु भागलपुर पहुंचे और पूजा-अर्चना में सहभागी बने।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित भजन-कीर्तन ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर भागलपुर के नवनिर्मित विधायक माननीय रोहित पांडे जी सहित अजीमगंज से सीमा चौघड़िया, मोहित बोथरा, कलकत्ता से श्रीचंद सुराणा, हीरा सुराणा, सुनीता बापना, कन्हैयालाल बापना, विनीता सेठिया, खड़गपुर से शुभम मालू, अदिति मालू, जयपुर से ढोलू जैन, नलहटी से शिखा जोशी समेत कई गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस भव्य धार्मिक आयोजन का सफल संचालन भागलपुर के महिपाल जैन, विनोद कुमार जैन, गौरव जैन एवं प्रदीप दुग्गल द्वारा किया गया, जो पिछले 25 वर्षों से निरंतर इस आयोजन को करते आ रहे हैं और भविष्य में भी इसे जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।















