दलित नाबालिग के साथ दरिंदगी और इलाज में लापरवाही के खिलाफ भागलपुर में महिला कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

News4Bihar: भागलपुर बिहार में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है मुजफ्फरपुर की एक दलित नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और फिर पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में इलाज के दौरान बरती गई गंभीर लापरवाही ने राज्य की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं इसी के खिलाफ आज भागलपुर में महिला कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया यह विरोध प्रदर्शन भागलपुर के कचहरी चौक पर कांग्रेस की महिला अध्यक्ष कमल सृष्टि के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें महिला कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस की स्थानीय इकाई के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए सभी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा, “सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है एक दलित बच्ची की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है। यह बेहद शर्मनाक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *