Crime News : दहेज के लोभियों ने ले ली एक नव विवाहित महिला की जान, महिला को महज 6 महीने की बेटी है

News4Bihar: भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर जीछो से एक खबर सामने आई है जहां विष्णु यादव की 22 वर्षीय बेटी रमा कुमारी को दहेज लोभियों ने लाठी डंडे से मार मार कर मौत के घाट उतार दिया ससुराल वालों ने लाठी डंडे से इतना पीटा की वह घर के आंगन में ही दम तोड़ दी रमा कुमारी की शादी प्रकाश यादव के पुत्र जय हिंद यादव से 2023 में हुई थी जब शादी हुई थी तब रमा के पिता और भाई ने ₹200000 दहेज भी दिए थे लेकिन इतने पैसे से शायद जय हिंद यादव के पूरे परिवार का पेट नहीं भरा रमा ने 6 महीने बाद एक पुत्री को जन्म दिया उसके बाद जय हिंद यादव और उसके पूरे परिवार ने ₹500000 और एक मोटरसाइकिल देने की जिद पकड़ ली साथ ही बेटी जन्म लेना तो समझो रमा के लिए अभिशाप बन गया था सब उन्हें छीटाकशी करना शुरू कर दिया ताना मारना शुरू कर दिया, और दहेज की प्रताड़ना शुरू कर दी जब रामा ने आवाज उठाई तो रामा की आवाज को ससुराल के सभी लोगौ ने मिलकर लाठी डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र का है, रामा के भाई गृह कंचन कुमार ने बताया कि मेरे मोबाइल पर फोन आया और मेरी बहन फोन पर बोल रही थी मुझे सभी मिलकर लाठी डंडे से पीट रहा है मैं अब नहीं बचूंगी और थोड़ी देर बाद उनके घर से कॉल आता है कि रामा की तबीयत काफी बिगड़ गई है जब हम लोग रामा के घर पहुंचे तो मेरी बहन जमीन पर गिरी हुई थी वही उसकी मौत हो चुकी थी रामा के ससुराल वाले सभी फरार थे, जब रामा को मायागंज अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मैं चाहता हूं मेरी बहन के ससुराल वालों को फांसी दी जाए तभी हम लोगों के दिल में ठंडक पहुंचेगी, साथी भाई गृह कंचन कुमार ने यह भी बताया कि 6 महीने की मेरी भांजी है अब मैं उसे भी अपने पास नहीं रखूगा जब मेरी बहन ही नहीं रही तो उसे रख कर क्या होगा वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही रामा के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है रामा तिन बहन और एक भाई थी जिसमें रमा दूसरे नंबर पर थी

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *